Last seen: 5 months ago
पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट। मृतिका के परिजन न्याय के लिए खटखटा रहे दरवाजा। जटाहां थाने के प्रशासन द्वारा न्याय ना मिलने पर परिजनों ने एसपी के पास लगाया न्याय की गुहार। सवा माह बाद भी नहीं लिखा गया मुकदमा। जनपद पश्चिमी चंपारण बिहार के बैरत्वा मच्छाहा निवासी बृजेश गोड ने 2016 में अपनी पुत्री की शादी जनपद कुशीनगर के थाना जटाहा पतीलार निवासी कमलेश गोड पुत्र सूर्य बली के साथ धूम धाम से किया गया। कुछ दिन तक समय सही बिता। उसके बाद धीरे-धीरे ससुराल वालों की तरफ से पुत्री इंदु को प्रताड़ित करना शुरू कर दिए। आज के सवा माह पहले यानी 2।5।2023 को पुत्री इंदु द्वारा फोन आया कि पापा आप जल्दी आ जाओ नही तो हमारा जान नही बचेगा। पुत्री की आवाज सुनते ही बृजेश गोड मिलने के लिए चल दिए। रास्ते में बृजेश थे की फिर से फोन आया की पापा जटाहा थाने से पुलिस लेकर आईएगा,बृजेश ने जटाहां थाने में प्रार्थना पत्र देकर दो सिपाहियों के साथ बेटी के दरवाजे पर पहुंचे। और अपने बेटी का हाल जानने का प्रयास करते की अचानक इंदू के पति ससुर सास प ननद द्वारा हमला कर दिया गया। किसी तरह बीच बचाव हुआ और ब्रिजेस कमलेश और सूर्यबली को थाने बुलाया गया और सुलह समझौता करवाया गया।उसी बीच कमलेश अपने घर पर गया और कुछ ही देर में फोन आया कि तुमारी लड़की इंदु फांसी लगा ली है। उसके बाद बृजेश ने जटाहा थाने में बेटी की हत्या को लेकर प्रार्थना पद देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन प्रशासन द्वारा एक न चुना गया। उसके बाद मृतिका के परिजन द्वारा 7 बार थाने बुलाया गया और प्रशासन द्वारा सुलह समझौता करने का दबाव बनाया गया पीड़ित परिजन ने थाने द्वारा न्याय ना मिलने पर कुशीनगर एसपी के पास प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और इसी बीच थाने से फोन आया और परिजन से किस तरह का बात किया गया आपके सामने
No records found.