ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ
ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

*रुद्रप्रयाग /उत्तराखंड*
*विकासखंड अगस्त्यमुनि के 13 न्याय पंचायतों में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ शिवालिक एजुकेशन सोशल वेलफेयर एंड ह्यूमन रिसोर्स सोसाइटी एवं पंचायती राज विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में पंचायती राज प्रशिक्षण का आयोजन किया गया समस्त ग्राम प्रधानों, वार्ड सदस्यों, एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने न्याय पंचायतों में प्रतिभाग किया तथा ग्राम पंचायत विकास योजनाओं पर मंथन भी किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के सचिव उत्तम सिंह रावत ने प्रशिक्षणार्थियों को संस्था एवं पंचायती राज विभाग के कार्यक्रमों को अवगत कराते हुए कहा की सही मायनों में भारत में लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब ग्राम स्वराज मजबूत होगा पंचायती राज विभाग व संस्था मिलकर पंचायतों को सजग व सक्षम बनाने के लिए प्रयासरत है*----------
*इस शुभ अवसर पर प्रधान बृजमोहन नेगी, सुरजीत राज, दुर्गा करासी, मानेंद्र कुमार, मनवर सिंह सजवाण, सरिता देवी, रश्मी देवी, शंकर सिंह नेगी, सभी आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी लोग उपस्थित रहे*