अफ़गानिस्तान राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती बम धमाका
अफ़गानिस्तान राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती बम धमाका

*अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में हुआ आत्मघाती बम धमाका* जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ। सूत्रों के मुताबिक, जिस समय यह बम धमाका हुआ, उस समय तालिबान और चीनी अधिकारियों के बीच बैठक हो रही थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के बाहर विस्फोट और गोलियों की आवाजें सुनाई दी थीं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ठाकुर के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के पास ही खुद को उड़ा लिया। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। इससे पहले इसी महीने काबुल में सैन्य हवाईअड्डे पर विस्फोट हुआ था। काबुल में सैन्य हवाईअड्डे के मुख्य द्वार के पास हुए इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए थे।