जसवन्तनगर:-बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल,बच्चे भी आंशिक चोटिल

वर्माजी, मधुसूदन

जसवन्तनगर:-बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो घायल,बच्चे भी आंशिक चोटिल

दोपहर को बच्चों की स्कूल की छुट्टी के समय ब्लॉक कार्यालय के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में 2 लोग घायल हो गएI एक घायल को सैफई हॉस्पिटल भेजा गया,वही 2 छात्रों को आंशिक चोटें आईI
      स्कूल की छुट्टी के समय दोपहर को बांके बिहारी कोल्ड स्टोर के मालिक प्रतापपुरा निवासी सुरजीत पुत्र गजेंद्र सिंह अपनी पल्सर बाइक संख्या यूपी 75 Ak 1779 से एक स्कूल से अपने दो बच्चों पुत्री अनन्या और पुत्र डुग्गू को लेकर घर वापस जा रहे थे तभी ब्लॉक कार्यालय के सामने नगर के बस स्टैंड चौराहे से इटावा की तरफ अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देखने अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या up 75 AP 3517 से आ रहे अभिषेक कश्यप पुत्र राममिलन कश्यप निवासी नगला तौर की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें सुरजीत व अभिषेक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गएI वही दोनों छात्रों को आंशिक चोटे आईI इकट्ठी भीड़ और पीछे से आ रहे अन्य अभिभावकों ने तुरंत ही सामने स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती करायाIघायल सुरजीत को सैफई हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया वही घायल अभिषेक का इलाज जारी हैIमौके पर पहुंची पुलिस ने प्रभावित यातायात को सुचारू करायाI