जनपद इटावा के कस्वा जसवंतनगर शहर में माँ कैला गमादेवी के मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन
जनपद इटावा के कस्वा जसवंतनगर शहर में माँ कैला गमादेवी के मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन

जसवंतनगर ,इटावा मेघसिंह वर्मा आज जनपद इटावा के कस्वा जसवंतनगर शहर में माँ कैला गमादेवी के मंदिर पर भागवत कथा का तीसरा दिन था।सरस् कथा वाचक महंत हरभजनदास जी महाराज जो इटावा के प्रसिद्ध पिलुआ महावीर मन्दिर के मुख्य पुजारी है ने शकुंतला व उनके पुत्र भरत की कथा श्रोताओं को अपने मुखार विंद से सुनाई और बताया कि उन्ही भरत के नाम पर ही हमारे देश का नाम भारत पड़ा।और आगे बताया कि दुनिया के किसी भी देश मे भगवान ने अवतार नही लिया हम लोग भारत वासी धन्य है जो कि अवतार लेने वालों के देश मे जन्म मिला है।इसके अलावा हम लोग इस वात के लिए भी धन्य है जो हमको गंगा और यमुना के दो आवे में जन्म मिला है।जो पूरी तरह से हर मामले में सुरक्षित है।न पहाड़ों के खिसकने का डर,और न भूकम्प जैसी त्रासदी का भी डर नहीं है।पूर्व में श्री राम व पश्चिम में भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थलियाँ है।