समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समाधान दिवस पर डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जसवंतनगर। कोतवाली में शनिवार दोपहर को जिलाधिकारी अवनीश राय व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार वर्मा ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने थाने के कोतवाली में रजिस्टर, मालखाने व हवालात की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने कानून व्यवस्था व सुरक्षा से संबंधित जरूरी निर्देश भी दिए। डीएम ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कोतवाली की हवालात व मालखाने में समय पर सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि महिला व बच्चों से संबंधित मामलों में अनिवार्य रूप से रिपोर्ट दर्ज होनी चाहिए तथा त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा एसएसपी ने शिकायत रजिस्टर, अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियान, बड़े मामलों की जांच में चल रही प्रगति का भी जायजा लिया।
और समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की समस्याएं- दिए निदान के निर्देश कोतवाली के सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम और एसएसपी ने जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। सर्दी से बिगड़ते मिजाज के कारण थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की भीड़ नजर आई। जसवंतनगर कोतवाली में सिर्फ 3 फरियादियों की शिकायतें दर्ज की गई निस्तारण किसी भी शिकायत का नहीं हो सका भूमि विवाद के मामले बताए गए थे। इस दौरान सम्बंधित अधिकारियों सहित लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीएम ज्योत्स्ना बंधु, सीओ अतुल प्रधान,एसएचओ मुकेश सौलंकी,लेखपाल व पैरा लीगल बालेंटियर ऋषभ पाठक,राजेन्द्र, लालमन,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।