डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में मकर संक्रांति पर चला स्वच्छता अभियान
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में मकर संक्रांति पर चला स्वच्छता अभियान

डुमरियागंज
डुयमरियागंज सिध्दार्थनगर में कल मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में आज बाबा कटेश्वरनाथ मन्दिर पर स्वच्छता अभियान चलाकर मन्दिर प्रांगण का साफ सफाई किया ।
कल उसी स्थान पर 12 बजे हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा हिन्दू समरसता भोज (खिंचड़ी) भोज का आयोजन किया गया है ।जिसमें सभी हिन्दू जनमानस सादर आमंत्रित हैं।
आज मुख्य रुप से साफ सफाई अभियान में संजय मिश्र पूर्व जिला महामंत्री संगठन हिन्दू युवा वाहिनी जनपद सिद्धार्थनगर , रामकृपाला चौधरी पूर्व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि , विवेक श्रीवास्तव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इटवा, विनय पाठक भाजपा मंडल अध्यक्ष भनवापुर , अशोक कुमार पाण्डेय , सूर्यनरायन गुप्ता , मोहन यादव, विन्दराज गिरि , पंडित सूर्यप्रकाश द्विवेदी कटेश्वरनाथ सेवा संस्था अध्यक्ष , गणेश विश्वकर्मा , तुलसीराम अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहे ।
संजयमालवीय के साथ नियाज़ अहमद की रिपोर्ट