होली के त्योहार को लेकर एसडीएम और सीओ ने की बैठक, शांति से त्यौहार मनाने की अपील
होली के त्योहार को लेकर एसडीएम और सीओ ने की बैठक, शांति से त्यौहार मनाने की अपील!!रिपोर्ट:-M.S.वर्मा मधुसूदन
होली के त्योहार को लेकर एसडीएम और सीओ ने की बैठक, शांति से त्यौहार मनाने की अपील
जसवन्तनगर।होली पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में मंगलवार को एक बैठक क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों के साथ आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से एसडीएम कौशल कुमार और क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने की। एसडीएम कौशल कुमार ने कहा कि होली का पर्व रंगों और सामाजिक एकता का पर्व है इसलिए सभी गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को शांतिपूर्ण तरीके से गुलाल और गले लगाकर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंI साथ ही कड़े शब्दों में कहा कि होली पर कोई नई परंपरा ना डालेंI त्योहार रजिस्टर में जिन जिन जगहों पर होली दर्ज है वहीं पर होली रखी जाएगीI क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने कहा कि होली का पर्व सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर शान्तिपूर्ण तरीके से मनाएं।क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनहोनी होने की आशंका हो,तो तुरन्त थाना को सूचित करें ताकि समय रहते घटना को रोका जा सके और शराब पीकर त्योहार के रंगों को फीका ना करें ना ही शराब पीकर हुड़दंग मचाएI थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सोलंकी ने होली में भाईचारा बनाकर सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील कर कहा कि अगर कोई उपद्रव या हुड़दंग मचाता है तो तुरंत उन्हें सूचित करेंI रंगों के त्योहार होली को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक में नगर के समाजसेवी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं संभ्रांत लोगों व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर होली में बिना हुड़दंग के संस्कार युक्त होली मनाने को लेकर सहमत व्यक्ति कीI बैठक में नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा क्षेत्रीय प्रधानों सभासदों ने शिरकत कीI