हरदोई:ससुर ओर साले ने दामाद को घर से खींचकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शराब पीने के बाद पत्नी से करता था मारपीट
आशीष सिंह राजा

हरदोई के टड़ियावां इलाके में पिटाई का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को उसके ही ससुराल वालों ने गांव आकर पीटा है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक शराब का आदी है, जो शराब पीने के बाद उपद्रव व पत्नी के साथ मारपीट करता है। जिससे परेशान होकर ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई की है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग की है। हरदोई मे टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा निवासी रामजी पुत्र छंगा शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसकी घर में ही पति पत्नी के बीच कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद उसने अपने ससुरालीजनों को फोन करके कहा कि वह अपनी लड़की को आकर ले जाए। ससुराल वालों में पीड़ित के ससुर रामचेला, साले मुकेश व अनुज पुत्रगण रामचेला एवं चचेरे साले विजय पुत्र छोटे निवासी ग्राम मरेउरा थाना बेनीगंज उसके घर आए। जिन्होंने बिना कुछ पूछे बताए उसको गाली गलौज किया और लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे उसको गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान ससुरालियों ने घर का दरवाजा व नल तोड़ दिया और पत्नी इच्छा देवी को अपने साथ ले गए हैं। जिसमें पत्नी पर जेवरात व 50 हजार रूपए भी ले जाने का आरोप है। फिलहाल पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है। वीडियो में एक युवक दूसरे युवक को फंटी से मारता हुआ दिख रहा है। जिसके बाद सभी उसको उठाकर पटक देते है। मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौराडांडा में मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को चार लोग पीट रहे है। पीटने वाले उसी की ससुराल के बताए जा रहे है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।