सिद्धार्थ नगर :पुलिस चौकी खूनवा और कस्टम के संयुक्त नाका दल ने 44 नग बकरे के साथ एक तस्कर को पकड़ा I*
नरेंद्र रावत

43वी वाहिनी के सीमा चौकी
खुनवा, पुलिस चौकी खूनवा और *43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा, पुलिस चौकी खूनवा और कस्टम के संयुक्त नाका दल ने 44 नग बकरे के साथ एक तस्कर को पकड़ा I*
दिनांक 18.11.2023 को 43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा, पुलिस चौकी खूनवा और कस्टम के संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 556/1 के समीप भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 44 नग बकरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री यशवंत कुमार, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भाद मुस्तकम प्राथमिक विद्यालय के पास से सीमा पार तस्करी के फिराक में है I कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनवा से निरीक्षक के.पी.एम वांजीनाथन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी देवांशु कुमार, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार मीना, आरक्षी अभय कुमार झा, आरक्षी वी.के.स्वर्मिथारी, पुलिस चौकी खूनवा से निरीक्षक महेश कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह,आरक्षी राज गुप्ता तथा सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा से निरीक्षक रामधारी पटेल, मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार के साथ संयुक्त नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 556/1 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँचने के कुछ समय उपरांत नाका दल को एक पिकअप आता दिखाई दिया नाका दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को घेर लिया गया नाका दल को देखते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन नाका दल द्वारा घेरा बंदी कर चालक को पकड़ लिया गया I और गाड़ी की तलासी लिया तो उसमे से 44 नग बकरे पाए गए I पूछ-ताछ के दौरान चालक ने अपना नाम मुहम्मद रजा, उम्र-37 वर्ष, पुत्र- रज्जाक, ग्राम चाफरिया, पोस्ट- कलाकटघरा, थाना- रानीपुर, जिला- बहराइच (उ.प्र.) बताया | नाका दल द्वारा उक्त व्यक्ति से बकरे के बारे में पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि बकरों को मै भारत से कम दामों में खरीदकर नेपाल में अधिक दाम में बेचने के लिए लेकर जा रहा था I
तत्पश्चात, नाका दल द्वारा कुल 44 नग बकरे और पिकअप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शोहरतगढ़ को सुपुर्द किया गया I
कमांडिंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामानों को जब्त किया जा रहा है lकस्टम के संयुक्त नाका दल ने 44 नग बकरे के साथ एक तस्कर को पकड़ा I*
दिनांक 18.11.2023 को 43वी वाहिनी के सीमा चौकी खुनवा, पुलिस चौकी खूनवा और कस्टम के संयुक्त नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 556/1 के समीप भारत से नेपाल अवैध तरीके से ले जा रहे 44 नग बकरे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया I जानकारी देते हुए श्री यशवंत कुमार, कमांडिंग अधिकारी, 43वी वाहिनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति भाद मुस्तकम प्राथमिक विद्यालय के पास से सीमा पार तस्करी के फिराक में है I कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी खुनवा से निरीक्षक के.पी.एम वांजीनाथन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश, मुख्य आरक्षी देवांशु कुमार, अखिलेश कुमार, नरेश कुमार मीना, आरक्षी अभय कुमार झा, आरक्षी वी.के.स्वर्मिथारी, पुलिस चौकी खूनवा से निरीक्षक महेश कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी अमरजीत सिंह,आरक्षी राज गुप्ता तथा सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा से निरीक्षक रामधारी पटेल, मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार के साथ संयुक्त नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 556/1 के लिए रवाना हुए I चिन्हित स्थान पर पहुँचने के कुछ समय उपरांत नाका दल को एक पिकअप आता दिखाई दिया नाका दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को घेर लिया गया नाका दल को देखते ही चालक गाड़ी छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन नाका दल द्वारा घेरा बंदी कर चालक को पकड़ लिया गया I और गाड़ी की तलासी लिया तो उसमे से 44 नग बकरे पाए गए I पूछ-ताछ के दौरान चालक ने अपना नाम मुहम्मद रजा, उम्र-37 वर्ष, पुत्र- रज्जाक, ग्राम चाफरिया, पोस्ट- कलाकटघरा, थाना- रानीपुर, जिला- बहराइच (उ.प्र.) बताया | नाका दल द्वारा उक्त व्यक्ति से बकरे के बारे में पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि बकरों को मै भारत से कम दामों में खरीदकर नेपाल में अधिक दाम में बेचने के लिए लेकर जा रहा था I
तत्पश्चात, नाका दल द्वारा कुल 44 नग बकरे और पिकअप के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस थाना शोहरतगढ़ को सुपुर्द किया गया I
कमांडिंग अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामानों को जब्त किया जा रहा है l