सिद्धार्थ नगर :महिला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

नरेंद्र रावत

सिद्धार्थ नगर :महिला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान

महिला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत थाना चिल्हिया, थाना पथरा बाजार व थाना कठेला समयमाता के महिला बीट पुलिस अधिकारी/शक्ति दीदी द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में महिलाओं तथा बालिकाओ को किया गया जागरुक ।*

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में थाना चिल्हिया, थाना पथरा बाजार व थाना कठेला समयमाता की महिला बीट पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे आज दिनांक 09.10.2023 को अपने-अपने थानाक्षेत्रान्तर्गत के गांव की महिलाओ के साथ मिशन शक्ति के तहत चौपाल लगाकर संवाद किया गया तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत प्रकट नही किया गया ।

महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों यूपी0 112, 1090, 1076,1098,108,102 तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया । दौरान संवाद सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किया गया साथ ही ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लोगो को नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दिया गया ।