सिद्धार्थनगर:शास्त्र सीमा बल के 43 वाहिनी ने ग्रामीणों को बनाया स्वालंबीI

नरेन्द्र रावत

सिद्धार्थनगर:शास्त्र   सीमा बल के 43 वाहिनी  ने ग्रामीणों को बनाया स्वालंबीI

दिनांक 16.11.2023 को 43वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा के कार्यक्षेत्र में दशरथ कल्याणी विद्या मंदिर, चेरिगावा में ककरहवा क्षेत्र के 30 युवाओं के लिए स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सहयोग से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय मोबाइल सर्विसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन श्री यशवंत कुमार, कमांडिंग अधिकारी 43वीं वाहिनी, श्रीमती भावना जायसवाल, निर्देशक, RSETI द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया I साथ ही वाहिनी द्वारा पंचायत भवन चेरिगावा में आयोजित किये गये दिनांक 09.10.2023 से 10.11.2023 तक 30 दिवसीय प्लंबिंग प्रशिक्षण का समापन श्री यशवंत कुमार कार्यवाहक कमांडेंट 43वीं वाहिनी के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया I सर्वप्रथम इस शुभ अवसर पर दशरथ कल्याणी विद्या मंदिर और स्वर्गीय नैनमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदई के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत श्री विजय शंकर प्लान इंडिया (NGO) के द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए सशस्त्र सीमा बल को धन्यवाद अर्पित किये I इस शुभ अवसर पर स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के निदेशक, श्रीमती भावना जयसवाल द्वारा प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण के सम्बन्ध में प्रशिक्षुओं को गहनता पूर्वक उदेश्यों से अवगत कराया I श्री यशवंत कुमार, कमांडिंग अधिकारी के द्वारा एस.एस.बी के परिचय के साथ कार्यवृत से रु-ब-रु कराते हुए वाहिनी द्वारा संचालित कौशल विकाश प्रशिक्षण एवं जन कल्याण के कार्यक्रमों से अवगत कराया I

साथ ही वर्ष 2022-23 में वाहिनी द्वारा किये गये जन कल्याण कार्यक्रमों का संछिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए आगामी दिनों में जन कल्याण सम्बन्धी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, मशरूम प्रशिक्षण, सीमाई क्षेत्र में पुस्तकालय का संचालन, ग्रामीणों में बीज का मोटे अनाज के उन्नत बीज का वितरण, स्कूलों में खेल सामग्रियों का वितरण, ओ,पी.डी के माध्यम से मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के रूप रेखा के बारे में बताया I साथ ही 43वी वाहिनी द्वारा प्लंबिंग प्रशिक्षण प्राप्त किये 30 ग्रामीण युवायों को कार्यवाहक कमांडेंट एवं अन्य अतिथिगण के करकमलों से प्लंबिंग टूल किट वितरित की गई जिससे ये लोग प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर स्वरोजगार शुरू कर सके I साथ ही मुख्य अतिथि के कर कमलों से 43वी वाहिनी एस.एस.बी एवं ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, सिद्धार्थनगर के द्वारा इन ग्रामीणों को प्लंबिंग प्रशिक्षण प्राप्ति का प्रमाण पत्र भी दिया गया I अंत में प्लान इंडिया (NGO) की तरफ से छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण एवं साक्षरता से सम्बंधित नारी के सभी मौलिक अधिकारों पर आधारित नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया I

उपरोक्त समारोह के दौरान 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल से कमांडिंग अधिकारी के साथ निरीक्षक गिरधारी लाल समवाय प्रभारी चेरिगावा, उप निरीक्षक कानू राम राभा ,मुख्य आरक्षी अजीत तोमर, मुकेश कुमार,आरक्षी सतवीर सिंह, प्रदीप कुमार मौर्य, विकाश शुक्ल, आरक्षी महिला कोमल, ममता आर्या के साथ श्री उमेश गुप्ता प्लान इंडिया (NGO) स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री पवन कुमार आर.ए.सी.टी. सिद्धार्थनगर, श्री विजय शंकर प्लान इंडिया (NGO), श्री प्रशुन शुक्ला प्लान इंडिया (NGO), श्रीमती काजल, प्लान इंडिया (NGO), श्री मनोज चतुर्वेदी प्रधानाध्यापक दशरथ कल्याणी विद्या मंदिर, श्री गौतम ग्राम प्रधान पिपरा, श्री राम छबीले ग्राम प्रधान लोहटी, श्री अब्दुल सलाम ग्राम प्रधान चेरिगावा, श्री राम जयसवाल पूर्व ग्राम प्रधान कोटिया, श्री फरीद अहमद प्रधान महराजगंज नगरपालिका वार्ड नं.-09 (नेपाल), श्री पी. यादव, आरक्षी, नेपाल पुलिस, श्री राम रूप विश्वकर्मा ग्राम प्रधान, दशरथ कल्याणी विद्या मंदिर के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं और अन्य स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे I