वाराणसी:वाराणसी शहर में इन दोनों अपराध एवं अपराधियों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं।
खुर्शीद आलम

वाराणसी शहर में इन दोनों अपराध एवं अपराधियों के हौसले बुलंद होते चले जा रहे हैं। जिसकी वजह से यह अपराधी तनिक भी अपराध करने से पहले डरते नहीं है और निह संकोच हत्या लूट डकैती और मर्डर जैसे मामलों को अंजाम दे देते हैं जिसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौकाघाट क्षेत्र अंतर्गत की है।
जहां पर आज के दिन लगभग सैकड़ो की संख्या में ढेलवरियां गरीब कालोनी अंबेडकर नगर कालोनी की जनता ने चौकाघाट पुलिस चौकी का घेराव किया था। और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए परिजनों का आरोप रहा की संतोष पासवान, का मर्डर किया गया है। जबकि एसीपी चेतगंज का कहना था की चेतगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात सम्पूर्णानन्द मार्ग पर दो बाइको की आमने सामने हुई टक्कर में उपचार के दौरान चौकाघाट निवासी युवक की मौत हुई है। मौत के मामले में परिजनों ने चक्का जाम कर दिया था। हालां कि इस मामले में चेतगंज थाने में 304 A व 279 के तहत मुकदमा दर्ज कर इस प्रकरण में एक आरोपी बक्कल नमक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। जैतपुरा थाना पुलिस के अलावा चेतगंज पुलिस, सिगरा पुलिस, आदमपुरा थाना, महिला थाना, व दशास्वमेघ थाना प्रभारी, मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास किया। मृतक सन्तोष कुमार पासवान अंबेडकर नगर बस्ती ढेलवरिया का निवासी बताया गया है। परिजनों का आरोप है।
जुआ खेलने के दौरान पैसा, जीतने पर साथ जुआ खेल रहे युवकों ने पैसा हड़पने की नीयत से उसे कोई नशीला पदार्थ पिला दिया और उसका पैसा हड़प करने के लिये दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची गई है। जब की चेतगंज पुलिस ने बीती देर रात्रि ही मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले रखा है। परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बुल्ली, विनय, विक्रम, बक्कल, चार लोगों के नाम मीडिया के सामने बताएं है।