रायसेन /बरेली:टीम पहल की - अनोखी पहल
रणधीर सिंह धाकड़

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित बरेली तहसील में टीम पहल के नाम से जानी जा रही एक संस्था जो बह बेसहारों का सहारा, बूढ़े मां-बापो की लाठी, लावारिस जानवरों की सेवा, भटकते हुए राय गिरोह को राह दिखाना, किसी मुसीबत में पड़े गरीब परिवार को उभारना, गरीब अशिक्षित बच्चों को शिक्षा दिलाना, भूखे को भोजन करना, ऐसी समाजसेवी संस्था कहीं जाने वाली टीम पहल ने आज 6 वर्ष पूरे होने पर सड़क पर बोर्ड लगाए गए हैं जो की।
*आगे सड़क पर जानवर बैठे हो सकतें हैं कृपया धीरे चले .... स्लोगन के लिखें बोर्ड हाईवे पर टीम पहल ने जगह-जगह लगाएं।
वाहनों से हो रही जानवरों की दुर्घटनाओं पर लग सकें विराम।
बेसहारों का सहारा बनकर 6 सालों से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही टीम पहल ने अपने 6 वर्ष पूर्ण होने पर सड़क पर लगातार गौ-माता सहित अन्य जानवरों की हो रही दुर्घटनाओं को देखकर अनोखी पहल की शुरुआत की है रविवार को टीम पहल बरेली के सदस्यों द्वारा NH- 45 पर लगातार वाहनों से जानवरों की हो रही घटनाओं को देखकर लगभग 18 जगह हाईवे पर ही मध्यप्रदेश पुलिस के लोवो पर ...आगे सड़क पर जानवर बैठे हो सकते हैं कृपया धीरे चले स्लोगन लिखे बोर्ड लगाएं हैं जिससे रात्रि की समय में हाईवे-45 पर निकलने वाले वाहन चालक बोर्ड को देखकर सचेत हो जाए की सड़क पर कहीं भी जानवर बैठे हो सकते हैं जिससे हाईवे पर जानवरों की हो रही घटनाओं पर विराम लगेगा। *टीम पहल के इस कार्य की सराहना (SDOP) सुरेश दामले एवं (थाना प्रभारी) सुधीर अरजरिया द्वारा की गई* खास बात यह भी है की टीम पहल ने मध्यप्रदेश पुलिस के लोवो के लगे यह बोर्ड सड़क पर लगवाएं हैं जिससे वाहन चालक पुलिस के लोवो को देखकर अलर्ट मोड पर हो जाएं सड़क पर सकतें बोर्ड लगाने के दौरान टीम पहल के सभी सदस्य और उप निरीक्षक राम गोहे मौजूद रहे |