महोबा:नई शिक्षा नीति से पढ़ाई कराते हुए हफ्ते में बच्चों का लिया जाए टेस्ट - डीएम

धीरेंद्र सिंह चौहान

महोबा:नई शिक्षा नीति से पढ़ाई कराते हुए हफ्ते में बच्चों का लिया जाए टेस्ट -  डीएम

डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी नें बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, पशुपालन, पंचायती राज, पर्यटन, समाज कल्याण, पूर्ति तथा ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी नें बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त परिषदीय स्कूलों में जर्जर भवन का कायाकल्प कराएं तथा सभी विद्यालयों में शौचालय, लाइट, पानी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए, अगर किसी स्कूल में व्यवस्था नहीं है तो सर्वे कराकर तत्काल कार्य शुरू कराए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दिसंबर 2023 तक निपुण प्रदेश बनना है। शिक्षा के स्तर में हम जिले में नंबर एक पर रहे यही कोशिश होनी चाहिए। 90 प्रतिशत स्कूलों का कायाकल्प हो चुका है शेष जो भी स्कूल बचे है उन पर भी कार्य शुरू कराएं । उन्होंने कहा कि विद्यालयों में खेल मैदान, ओपन जिम तथा दिव्यांग शौचालय भी बनवाये जाएँ। बच्चों को नई शिक्षा नीति से पढ़ाई कराई जाए तथा हफ्ते में एक बार बच्चों का टेस्ट जरूर कराएं। उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मी रोज स्कूल के अंदर साफ-सफाई करें और उनकी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाकर नशे से मुक्त देश बनाना है और कहा कि आबकारी विभाग अभियान चलाकर अवैध कच्ची शराब पकडे तथा नस्ट करें तथा पुलिस विभाग अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाए तथा ऐसा कार्य करने वालों पर कार्यवाही करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें और जो भी कमियां वहां मिलें उनको दूर कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, औषधि निरीक्षक आशुतोष चौबे सहित सभी सम्बंधित अधिकारी एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।