महोबा:डीएम के निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पंजीकृत 167 छात्राओं के सापेक्ष 84 मिली उपस्थित

धीरेंद्र सिंह चौहान

महोबा:डीएम के निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पंजीकृत 167 छात्राओं के सापेक्ष 84 मिली उपस्थित

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का डीएम ने औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

 

 

महोबा। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी नें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी वार्डन शिखा सक्सेना द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विद्यालय के कुल पंजीकृत 167 छात्राओं के सापेक्ष 84 छात्रायें विद्यालय में उपस्थित है एवं एक पूर्णकालिक शिक्षिका अवकाश पर है, शेष समस्त कार्मिक विद्यालय में उपस्थित हैं। महोदय द्वारा कार्मिक उपस्थित रजिस्टर, शयनकक्ष, स्मार्ट क्लास एवं कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। जिसमें कक्षा सात की कुछ छात्राये कम्प्यूटर पर अम्यास करते हुये पायी गयी एवं उनके द्वारा छात्राओं से बातचीत कर विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था जैसे खान एकेडमी आई०आई०टी० गांधी नगर से संचालित कार्यक्रम आगामी 14 सितम्बर 2023 को आयोजित निपुण असेसमेंट टेस्ट एवं आवासीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। छात्राओं द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि विद्यालय में भोजन मेन्यू के अनुसार दिया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव, संजीव कुमार अवस्थी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, विपिन रूसिया ई०एम०आई०एस० इंचार्ज समग्र शिक्षा उपस्थित रहे। जिलाधिकारीद्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान बालिकाओं के शयनकक्ष में सीलन सही कराने, विद्यालय की आवश्यक रंगाई पुताई कराने एवं लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत छात्राओं के नामांकन कराये जाने के निर्देश दिये गये।