बरेली/ रायसेन एम.पी : खेत जाते समय गहरी नहर में पलटे ट्रैक्टर ट्राली।
रणधीर सिंह धाकड़

ट्रैक्टर में दबे हुए किसान को राहगीरों ने निकाला सुरक्षित बाहर।
बरेली और आसपास के क्षेत्र में धान कटाई को लेकर किसानों का जोरो तोरो से काम लगा हुआ है। बाहर से आए हुए मजदूरों के द्वारा धान कटाई की जा रही है।
बरेली मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर ग्राम भौड़िया में मजदूरों के लिए ट्रैक्टर ट्राली से पानी ले जाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया जिससे किसान हरिनारायण धाकड़ के पुत्र यश धाकड़ ट्रैक्टर के नीचे दब गया था पर राहगीरों की सूझबूझ से बाहर निकाल लिया गया। नहर में पलटने की आवाज सुन आसपास रहे किसानों ने देखा और देखते ही सभी लोग एकत्र हो गए और किस यश को बाहर निकाल लिया। वहीं किसान यश धाकड़ को बरेली अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने हाथ मैं गंभीर चोट बताई है।
वहीं ग्राम के राहगीरों ने बताया कि खेत जाते समय रास्ते से नजर हटते ही गहरी नहर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गए अभी नहर बंद थी पानी थोड़ा था अगर नहर चलती होती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।