जसवंतनगर :*विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक कैस्थ में सम्पन्न हुई
एमएस वर्मा (6397329270)

जसवंतनगर आज विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल की प्रखंड की बैठक कैस्त धर्मशाला में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार और धर्म परिवर्तन, लव जेहाद, सामाजिक समरसता जैसे विषयों को लेकर गहन चिंतन व विचार विमर्श किया गया । साथ ही संगठन के सिदाँतो नीतियों का प्रचार व प्रसार करने पर बल दिया गया।
परिषद के कार्यकर्ता किसी भी संगठन की रीढ़ होते है। हमें प्रखंड के गांवों , पंचायतों में जाकर युवा शक्ति को अपने धर्म, संस्कृति,संस्कार और सभ्यता की जानकारी देनी चाहिए। विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है जो भारतीय मूल बिंदुओं की रक्षार्थ कार्य करती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री अभिषेक जी, जिला मंत्री रणवीर सिंह , जिला उपाध्यक्ष आर वी भदौरिया, जिला गौ रक्षा प्रमुख ध्रुवेश तोमर प्रखंड अध्यक्ष मनोज शिकरवार, जिला मंत्री मनोज यादव कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के अनेकों कार्यकर्ता और शहर के कई प्रबुद्ध जन भी उपस्थित रहे।