जसवंतनगर :उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने मुहर्रम के मार्गो का किया निरीक्षण*
एमएस वर्मा (6397329270)

जसवंतनगर इटावा
आज नगर के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने कल से मुस्लिम समुदाय के शुरू होने वाले मुहर्रम के मार्ग का निरीक्षण किया, साथ ही इमामबाड़ा जहाँ ताजिया रखे जाने उन गलियों में जायजा लिया साथ ही कर्बला दफीना वाली जगह पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। ज्ञात है कि
इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीने मुहर्रम 19 जुलाई बुधवार से शुरू हो रहे है। इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है. इस्लाम धर्म के लोग इस महीने को बेहद पवित्र मानते हैं. मुहर्रम की 10 तारीख को रोज-ए-आशुरा कहा जाता है. इसी दिन पैगम्बर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत हुई थी. इसलिए इस महीने को गम या शोक के तौर पर मनाया जाता है।