जसवंतनगर :सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 33 शिकायतें, मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ।
एमएस वर्मा (6397329270)

आज तहसील जसवंतनगर मे तहसील समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता मे किया गया जिसमें पुलिस कप्तान संजय वर्मा के अलावा जिले के समस्त आलाधिकारी मौजूद रहे.
तहसील समाधान दिवस मे कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई. सुबह से ही मौसम खराब था हल्की वारिस हो रही थी फिर भी फरियादी इस आशा के साथ अपनी फरियाद लेकर आये थे कि आज जिलाधिकारी स्वयं हमारी समस्या को सुनेगे और हमारा समाधान भी करेंगे.
आज सवसे ज्यादा मामले बरसात के जल भराब को लेकर के थे. इसके अलाबा राजस्व, घटताँली, व अवैध कब्जा को लेकर थे।
वसुधा वर्मा पत्नी मेघसिंह वर्मा छिमारा रोड ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके ठीक द्वार पर नगरपालिका ने अवैध कब्जा करके चुंगी घर का निर्माण कर लिया था, ज़ब चुंगी कर लगना बंद हो गया तो नगर पालिका ने बह घर किराए पर उठा दिया था.
ज़ब सड़क का चौड़ी करण हुआ तो वह घर ढहा दिया गया परन्तु किराए दार ने तत्कालीन ईओ से सांठ गाँठ करके नाले के ऊपर ही अवैध कब्जा करके दूकान को बना लिया है.
जगह कम होने के कारण उनके ग्राहकों के बाहन हमारी दूकान के सामने खडे होते है. उनको मना करने पर बे मतलब की बहस हो जाती है. हमारे चबूतरे पर बैठकर नाश्ता करते है और शराब भी पीते है. आदि
सनातन एकता मंच के अध्यक्ष ऋषिकान्त ने सड़क पर जल भराव की समस्या का प्रार्थना पत्र दिया. निलोई से कई लोगों के हस्ताक्षरों के साथ श्मशान की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत की गईं है.
शिकायतों का अनुश्रवण करते हुये डी एम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध गुणबत्ता पूर्ण तथा संतुष्टि के आधार पर किया जाये. उन्होंने कहा कि शिकायत का निस्तारण करने से पहले, शिकायत कर्ता से बात जरूर की जाये शिकायत निस्तारण से अगर शिकायत कर्ता संतुष्ट नहीं है तो शिकायत को निस्तारित नहीं माना जाएगा.
सोशल मीडिया प्रभारी : एमएस वर्मा (6397329270)