जसवंतनगर :विश्व कौशल दिवस पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर जागरूक करने की सपथ दिलाई गई*
एमएस वर्मा (6397329270)

जसवंतनगर इटावा
नगर में 15 जुलाई विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र छिमारा रोड स्थित गीता मैरिज होम जसवंतनगर में युवा कौशल जागरूकता रैली निकाली गई, जो कि मैरिज होम से नगर के बस स्टैंड तक भृमण की, इस दिवस के अवसर पर हर एक छात्र को एक लोग को कौशल विकाश जागरूक कराने की शपथ दिलाई गई ,और जरूरतमंद छात्राओं को सरकार की तरफ से फ्री बुक व यूनिफॉर्म वितरित की गई यह जानकारी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के मैनेजर मोहम्मद सादिक ने दी ,केंद्र में ग्राम निलोई,कैस्थ,धौलपुर खेड़ा व जसवंतनगर के कई बच्चे प्रशिक्षण ले रहे है।
ज्ञात हो कि
15 जुलाई 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहिले विश्व युवा कौशल दिवस योजना की सुरुवात की थी, इस योजना के तहत सरकार की तरफ से देश के युवाओं को अलग अलग ओधोगिक क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के लिए 3 महीने 6 महीने या 1 साल के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। व कोर्स पूरा होने पर सरकार की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाता है यह सर्टीफिकेट देशभर में मान्य है। इस सर्टीफिकेट से युवा देश मे कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकते है।
सोशल मीडिया प्रभारी :एमएस वर्मा (6397329270)