जसवंतनगर :छिमारा रोड जसवंतनगर स्थित शान्ति मैरिज होम में हुई चोरी
एमएस वर्मा (6397329270)

आज बीती रात्रि चोरो ने छिमारा रोड पर बने शांति मैरिज होम को निशाना बनाया.
चोर पीछे के दरबाजे की बाउंड्रीबाल को लांघ कर घुसे थे. चुंकि मैरिज होम पर कोई भी नाईट वाचमेंन ड्यूटी पर नहीं था. इसलिए चोरो ने बड़े ही इत्तमीनान के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया है
मैरिज होम के मालिक यतीद्र यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव जो कल्लू चाचा नाम से विख्यात है नगला इच्छा बालों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी.
सिटी इंचार्ज कपिल ने हमराह सिपाही के साथ घटना स्थल ka जायजा लिया.
चोरो ने ऑफिस का कुंदा तोड़ कर सवसे पहले सी सी टीवी कैमरा क़ी डीवीआर को चोरी किया, उसी की बगल में लगी एल सी डी टीबी को भी चोरी कर ली.
वहाँ पर रखे बक्सों को भी तोड़ा मोडा पर उसमें ऐसा कुछ था ही नहीं जिसे चोरी किया जा सके. उसके बाद चोरों ने जनरेटर हाउस का कुंदा तोड़ा उसमें जनरेटर में लगा बेटरा खोला, छोटे जनरेटर में से इलेट्रिक मोटर को खोला, वही पर उसके अंदर के कल पुर्जे और कॉपर वायर को निकाल ले गये.
शान्तिदेवी मैरिज होम के मालिक कल्लू चाचा के अनुसार चोरो ने हमारा तो लगभग सत्तर, अस्सी हजार का नुकशान कर दिया है.
अब आगे से हम चौकीदार की व्यवस्था भी करेंगे.
इससे पहले भी नगर में खोखा और दुकानों में कई चोरियां हो चुकी हैं एक भी चोरी का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।
सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा( 6397 32 9270 )