इटावा /जसवंतनगर: नगर मैं रस्मों रिवाजों को तोड़कर हुई अनोखी शादी।
एमएस वर्मा(6397329270)

इटावा/जसवंतनगर: जनपद के जसवन्तनगर क्षेत्र के ग्राम चक सलेमपुर निवासी राम बहादुर सिंह की पुत्री स्वरांजलि का विवाह बिजनौर जनपद के सौरभ के साथ संपन्न कराया गया।
विवरण के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राम बहादुर की पुत्री का विवाह भारतीय संविधान की शपथ लेकर सम्पन्न किया गया शादी की खास विशेषता यह थी की इस शादी में उन परंपराओं को तोड़ दिया गया जिन्हें लोग जरूरी समझते हैं। शगुन या अन्य तरीके की रस्में इस शादी से नदारद रही। एक खासियत यह भी रही कि सावन के महीने में अंजाम दी गई। समाजसेवी अटल बिहारी की भतीजी स्वरांजलि को दांपत्य बंधन की शपथ दिलाने के लिए पूर्व एडवोकेट जनरल राज बहादुर सिंह ने शपथ पढ़वा कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। संविधान के अनुसार स्वरांजलि के चाचा अटल बिहारी ने लगभग तीन वर्ष पूर्व दिल्ली निवासिनी रजनी देवी से विवाह कर चुके है।
इटावा से पधारे समाजसेवी सियासी अखाड़ा के संपादक खादिम अब्बास ने संवैधानिक व्यवस्था की वकालत करते हुए वर व वधू को आशीर्वाद दिया।उन्होंने कहा कि तमाम रस्मों रिवाजों से गरीब और असहाय लोगों को परेशानी होती है, उससे बचकर यह शादी अपने आप में अद्भुत नमूना है। जो समाज के लिए एक उदाहरण बनेगी और आगे कहा
इस कार्यक्रम में डॉ धर्मेंद्र ने पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। हम बेटे और बेटी के परिवारी जनों के साथ डॉ धर्मेंद्र को भी इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि आगे भी इस तरीके की परंपराएं अनवरत जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों के साथ मुन्ना खालिद अंसारी, रमेश प्रजापति, प्रशांत यादव, डॉक्टर ओम प्रकाश, राकेश बाबू, बाबूराम अध्यापक, रंजीत सिंह अध्यापक, ब्रह्मानंद बौद्ध अध्यापक, मोहम्मद हासिम आदि लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करते हुए इस विशेष प्रकार के कार्यक्रम की सराहना की। बौद्ध भिक्षु सुमित रतन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अंत में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया तथा संपूर्ण विश्व के कल्याण हेतु बुद्ध भगवान से प्रार्थना की। विवाह का संपूर्ण कार्यक्रम रेलमंडी के एक मैरिज होम जसवंतनगर में संपन्न हुआ।
हमारा ttn news चैनल परिवार समाज सेवी डॉ धर्मेंद्र को बहुत-बहुत बधाई देता है।
सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)