जसवंतनगर:भारत विकाश परिषद मुख्य शाखा द्वारा लगाया गया निशुल्क स्वास्थ शिविर*
चेतन जैन

आज नगर में भारत विकाश परिषद मुख्य साखा के तत्वाधान में एक गुदा रोग परामर्श परीक्षण शिविर का आयोजन नगर के डॉ अवनीश कुमार 'गुदा रोग विशेषज्ञ के अस्पताल पर लगाया गया शिविर में आयुर्वेद कीं प्राचीन पद्ति क्षार सूत्र चिकित्सा के द्वारा बबासीर भगंदर फिशर आदि रोगों का स्थाई समाधान के लिए उचित परामर्श दिया गया,
शिविर में कुल 34 मरीजो का सफल परीक्षण व परामर्ष दिया गया, शिविर के दौरान मरीजो के लिए पानी व बैठेने की समुचित व्यवस्था रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ,बतौर मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष सत्य नारायण संखवार ने भारत माता एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं रोली वंदन कर किया।
पालिका अध्यक्ष ने इस चिकित्सा शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की ओर कहा ऐसे शिवरो से लोगो मे आपस मे आपसी सोहर्द्ध की व सहयोग की भावना का उत्सर्जन होता है।
परिषद के सदस्य बटेश्वररी दयाल प्रजापति ने पालिका अध्यक्ष का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया,
डॉ अवनीश कुमार का परिषद के संरक्षक स्वराज श्री वास्तव ने रोली चंदन लगाकर स्वागत किया
शिविर के समापन पर परिषद के सचिव अनुभव यादव ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर
शाखा के वरिष्ठ सदस्य इंद्रपाल सिंह कुशवाह,अशोक यादव ठेकेदार,मधुर श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला समन्वय समिति ,सचिव अनुभव यादव, विनोद गुप्ता,कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता,दीपक यादव, विमलेश कुमार, डॉ स्वराज श्रीवास्तव, दिनेश चौरसिया,डॉ पुष्पेन्द्र पुरवार, अवनीश कुमार, राजीव गुप्ता मौजूद रहे