जसवंतनगर:नकली टाटा नमक वेचने बाले दो दूकानदारों पर हुआ मुक़ददमा दर्ज।

एमएस वर्मा(6397329270)

जसवंतनगर:नकली टाटा नमक वेचने बाले दो दूकानदारों पर हुआ मुक़ददमा दर्ज।

जसवंतनगर/इटावा। नगर क्षेत्र के नमक विक्रेताओं के यहां टाटा नमक कंपनी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में दोनों थोक विक्रेताओं के यहां फर्जी टाटा कंपनी का नमक बरामद हुआ। इस मामले में दोनों विक्रेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

         बताया गया है कि मैनपुरी के हिन्दपुरम कालोनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र श्री रामरतन निवासी हिन्दपुरम कालोनी मैनपुरी थाना कोतवाली मैनपुरी जिला मैनपुरी मोवा नम्वर 7457039908 जो कि अनुसंधान ग्लोबल कम्पनी में इंवेस्टीगेटर पद पर कार्यरत हैं। उनकी टीम ने जसवंतनगर के मोहल्ला गुलाबबाड़ी स्थित मैसर्स बाबा जी ट्रेडर्स स्वामी त्रिलोकी नाथ पुत्र केशव कुमार गुप्ता की दुकान से 10 पैकेट व कचौरा मार्ग पर स्थित दुकान स्वामी ग्राम जुगौरा के रहने वाले अनीस पुत्र हरिओम की दुकान से 148 पैकेट टाटा साल्ट से मिलता जुलता टाटा नमक के डुप्लीकेट नमक को खाद्य अधिकारी कपिल गुप्ता द्वारा पकड़वाया गया है। कपिल गुप्ता ने दोनों दुकानों से 4-4 पैकेट नमूने सील किये हैं। प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह दोनों नमक विक्रेता टाटा ब्रांड की आड़ में डुप्लीकेट नमक की बिक्री कर रहे थे। दोनों के पास से 150 पैकेट नकली नमक पकड़ा गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों विक्रेताओं के खिलाफ सम्बन्धित धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम संसोधित 1957 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी नमक के पैकेटों को अपने कब्जे में ले लिया है। 

         थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि टाटा नमक की ओर से आई टीम ने नमक पकड़ा है। फर्जी नमक बेचने के मामले में दो लोगों के खिलाफ धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संसोधित) 1957 से सम्बंधित मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)