जसवंतनगर :* श्रीमद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

एमएस वर्मा (6397329270)

जसवंतनगर :* श्रीमद् भागवत  कथा में श्री कृष्ण जन्म पर झूम उठे श्रद्धालु

जसवंतनगर इटावा

 वी एस जी फ़ार्म, विलइया मठ के पासजसवंतनगर, जिला इटावा में चल रही श्रीमदभागवत कथा में आज शुक्रवार को  श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव  वड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे। भगवान श्रीकृष्ण की भेष में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। भगवान के जन्म की खुशी पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया।

 श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर डॉ हरे कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि जब धरती पर चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई, चारों ओर अत्याचार, अनाचार का साम्राज्य फैल गया तब भगवान श्रीकृष्ण माता देवकी के आठवें गर्भ के रूप में जन्म लेकर कंस का संहार किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का वर्णन किया। 

अपने प्रवचन के दौरान कहा कि राम का जन्म दिन के उजाले में हुआ था. वो सूर्यवंशी कहलाये और कृष्ण का जन्म भादों माह में घनघोर काली रात्रि को हुआ था. रात्रि चोरो को बहुत पसंद है इसलिए कृष्ण जन्मजात चोर थे जन्म लेते ही खुद अपनी चोरी करवाई अपने को यशोदा के घर पहुंचवाया और वहां से यशोदा की पुत्री को उठबा कर देवक़ी की गोदी में डलवाया. ये काम ज़ब हुआ तो कृष्ण ने अपनी योग माया का स्तेमाल किया, सारे पहरेदार सो गये, देवक़ी और उनके पति की जंजीरें खुल गईं, सभी ताले अपने आप खुल गये. आगे और कहा लक्ष्मी को धर्म कार्यो में इस्तेमाल कीजिये नही तो नास होना ही है।दान कर लो ,भोगलो नही तो नाश होना ही है। कि कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

संतोष कुमार सचिन गुप्ता बर्तन वाले इस कथा का पूरा आयोजन स्वयं अपने ही खर्चे से करा रहे है। उनके पूण्य की बहुत बहुत अनुमोदना कर लोगो ने इस कार्य की सराहना की है। कथा रोज दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 6 बजे तक चल रही है।

महाप्रसादी का वितरण 10 जुलाई को होगा

 इस अवसर पर

प्रमोद गुप्ता ,दिनेश गुप्ता,राकेश गुप्ता,अनिल गुप्ता, लविन गुप्ता,,मणि शंकर गुप्ता,राजीव गुप्ता, सुनील गुप्ता,नीरज गुप्ता,आलोक गांगल्स,संदीप गुप्ता,आशीष चौरसिया,पवन शिवहरे,अतुल गुप्ता लाला,राज किशोर गुप्ता,प्रियंक गुप्ता,मोहित गुप्ता आदि व्य्वस्था की देख रेख कर रहे है।

सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)