इटावा/जसवंतनगर:डीसीएम की टक्कर से दो युवक घायल

एमएस वर्मा (6397329270)

इटावा/जसवंतनगर:डीसीएम की टक्कर से दो युवक घायल

जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर डीसीएम की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग घायल हो गए।

        रविवार को नेशनल हाईवे पर इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर बाइक सवार मोहन शर्मा पुत्र श्यामसुंदर उम्र 28 वर्ष निवासी भरथना और उसका भाई विवेक उम्र लगभग 19 साल क्षेत्र के ग्राम खुशालपुरा में अपनी बहन की शादी की चिट्ठी देने जा रहा था। तहसील के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रही डीसीएम UP80CT0416 ने टक्कर मारते हुए अपने चपेटे में ले लिया जिससे बाइक सवार बाइक सहित कुछ दूरी तक डीसीएम के साथ घसीटते चले गए।

आसपास के लोगों और राहगीरों के चिल्लाने पर डीसीएम चालक डीसीएम रोककर भाग गया। गनीमत यह रही कोई अनहोनी होने से बच गई और घायल बाइक सवारों को एम्बुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।