इटावा/जसवंतनगर:एसएसपी संजय कुमार वर्मा का हुआ सम्मान

एमएस वर्मा (6397515209)

इटावा/जसवंतनगर:एसएसपी संजय कुमार वर्मा का हुआ सम्मान

जसवंतनगर,इटावा।शिक्षक को न्याय मिलने पर शिक्षकों ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया।

          बीते अगस्त माह में उतरई स्थित विद्यालय के एक प्रधानाध्यापक के अपहरण के मामले का तुरंत खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने और क्षेत्र की अन्य वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए शिक्षकों ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा सहित क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी, उपनिरीक्षक हेमंत सोलंकी, हलका प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रिंकू सोलंकी, कांस्टेबल हिमांशु शुक्ला, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल अरविंद, महिला कांस्टेबल सुरेखा सहित पूरी पुलिस टीम को पुष्पगुच्छ, बुके व शील्ड देकर सम्मानित किया।

          इस अवसर पर सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा है कि आज हम गंभीर से गंभीर प्रकरण में सफलता इसलिए पाते हैं कि हमारी टीम अच्छी है। हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि पीड़ितों को न्याय मिले और अपराध और अपराधियों को उनकी उचित जगह मिले।यही शासन की मंशा है। किसी भी घटना के पर्दाफाश में थाना प्रभारी विवेचना अधिकारी से लेकर कांस्टेबल तक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर्य रहती है।देश के राष्ट्र निर्माता शिक्षकों द्वारा यह सम्मान पुलिस को नई ऊर्जा देगा। पुलिस,शिक्षक, पत्रकार,वकीलो को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए तभी मजबूत समृद्ध राष्ट्र और समाज का निर्माण होगा। मेरा उद्देश्य हमेशा अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ना रहा है साथी उन्होंने शिक्षक अपहरण के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के थाना प्रभारी को निर्देश दिए।उन्होंने भय मुक्त और स्वच्छ समाज की बात रखी।