इटावा/जसवंतनगर:आगामी त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया पैदल फ्लैग मार्च एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों को निर्देशित किया
एमएस वर्मा(6397329270)

जसवंतनगर/इटावा
त्योहार एवं जनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश राय इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत पैदल फ्लेग मार्च किया..।चलाया संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नाबालिक को गाड़ी चलाये पाए जाने पर गुस्साए एस एसपी ने उक्त बच्चे की माँ को हिदायत देते हुए कि आगे से बच्चे को गाड़ी न दी जाए के साथ छोड़ा।
सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान व सीज क़ी कार्यवाही की और आम जनमानस से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वत किया गया
साथ ही दीपावली पर्व को लेकर जिलाधिकारी इटावा श्री अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा जसवंतनगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगने वाले (पटाखा मैदान) को चेक किया गया इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा जनपद के विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अलावा दुकानों पर आवश्यक अग्निशमन यंत्र एक्टिव रखने को कहा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस कोई भी व्यक्ति पटाखों की दुकान न लगाये । किसी भी दुकान में त्रुटि पायी गयी तो उनके स्वामियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
इस दौरान जिलाधिकारी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के साथ अपरजिलाधीकारी अभिनव रंजन श्री वास्तव,क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,उपजिलाधिकारी दीप शिखा सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी,एसडीओ ऐके सिंह एवं नगरपालिका कर्मी साथ रहे।