इटावा /जसवंतनगर : जसवंतनगर में निकाली गई भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा।

एमएस वर्मा (6397329270)

इटावा /जसवंतनगर : जसवंतनगर में निकाली गई भगवान विश्वकर्मा की शोभा यात्रा।

जसवंतनगर:  शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती रविवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई। इस मौके पर नगर में विश्वकर्मा  शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

 

    रविवार दोपहर बाद विश्वकर्मा  शोभायात्रा राजकीय बालिका इण्टर कालेज मार्ग से प्रारम्भ हुई बैण्ड वाजो से संग सुसज्जित शोभायात्रा मे आधा दर्जन से अधिक मनमोहक धार्मिक झांकिया थी इन झांकियो में डमरू बजाते शकर, राम सीता दरवार, विध्न विनाशक भगवान गणेश , नृत्य करते राधा कृष्ण आदि थी सबसे अंत मे भगवान विश्वकर्मा की झांकी के साथ चल रहा बैंड धार्मिक धुन व भजन गाता हुआ चल रहा था। इस दौरान कई युवक भी नृत्य करते हुये चल रहे थे यह शोभायात्रा बस स्टेण्ड चौराहा होते हुये पालिका वाजार, श्री कृष्ण वाजार, बडा चौराहा, सदर बाजार , छोटा चौराहा, सिरसा नदी का पुल पार कर लुधपुरा तिराहा होते हुये रेलमण्डी में समापन हुआ।

इससे पहले हिंदू सेवा समिति के संस्थापक प्रदीप कुमार शर्मा ने यात्रा का शुभारंभ व प्रथम आरती पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण व थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी ने उतारकर किया। इस दौरान समिति के संरक्षक जलधारी लाल शर्मा, अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा, उमाशंकर शर्मा, मोनू शर्मा, योगेंद्र शर्मा, राजकुमार, विमल शर्मा, मनोज शर्मा ,अनिल शर्मा, विनय शर्मा, प्रदीप शर्मा, मनीष शर्मा, अवनीश शर्मा, गौरव शर्मा, अनुराग ओझा, हर्षित शर्मा, कृष्णा शर्मा, सचिन शर्मा, हिमांशु शर्मा, गोविंद शर्मा, रामगोपाल, सूर्यप्रकाश, प्रमोद कुमार, सतेंद्र रविन्द्र, संजय झा, आमोद कुमार, अनुरुद्ध आदि चल रहे थे।