जसवंतनगर :बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया मित्रता दिवस*
एमएस वर्मा (6397329270

जसवंतनगर इटावा
जसवंतनगर के हाईवे स्थित बचपन प्ले स्कूल में मित्रता दिवस बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया,इस अवसर पर छोटे- छोटे बच्चों ने मन मोहक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी,नन्ने नौनिहालो
ने पारम्परिक भारतीय परिधान के साथ,भारतीय संस्क्रति की अनुपम छाप छोड़ते हुए,बच्चे राधा कृष्ण,सुदामाआदि की ड्रेस में सुसज्जित थे,आपस मे बच्चों ने एक दूसरे की कलाई पर फ्रेंड शिप बैंड बाधा,व जीवन पर्यंत मित्रता निभाने का वादा किया।और बच्चों ने आपस मे मिल बाट के लंच शेयर किया,प्रोग्राम के तहत एक बच्चे ने सुदामा व कृष्ण की मित्रता के पात्र का रोल किया,स्कूल के प्रबंध निदेशक राहुल दीक्षित ने श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर प्रकाश डालते हुए।बताया कि विषम परिस्थितियों में भी श्री कृष्ण जी ने अपने बचपन के सखा के साथ निष्ठा पूर्वक दोस्ती निभाई, हम सभी को भी श्री कृष्ण ओर सुदामा जी के जीवन से कुछ सीख लेनी चाहिए।
इस तरह स्कूल प्रबंधन बच्चों में आपस मे मैत्री पूर्ण जीवन के गुण बच्चों में विकसित कर रहा है।व स्कूल में शिक्षा के साथ व्यवहारिक जीवन जीने की कला सिखायी जा रही है।
इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिका अनीता, मानसी, खुशी, अक्षरा, आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा|