जसवंतनगर:कौशल विकास केंद जसवंत नगर में वृक्षा रोपण अभियान चलाया गया*
एमएस वर्मा (6397329270)

माननीय मुख्यमंत्री जी के मिशन ग्रीन उत्तर प्रदेश को साकार करने के उद्देश्य से नगर के छिमारा रोड पर स्थित कौशल विकाश केंद्र माननीय योजी जी के सपनो का प्रदेश बनाने के मिशन 35 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कौशल विकास केंद जसवंतनगर छिमारा रोड गली नो० 2 स्थित केंद्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमे सभी छात्राओं द्वारा पौधे लगाने का संकल्प दिलाया गया,ओर बताया गया प्रतिवर्ष कम से कम एक पेड़ तो लगाना चाहिये और साथ ही पार्लर कोर्स के अंतर्गत 3 मिनट मे चोटी बनाने की प्रतियोगता भी करायी गयी। कौशल विकाश केंद्र के अंतर्गत स्मार्ट ऑन टेक्नो प०लि० शिक्षार्थियों को स्वावलंबी होने के साथ नैतिक व्यवहारिक जीवन जीने की कला का पदार्पण भी कराया जा रहा है। जो कि देश के सर्वागीण विकाश में सहायक है।
कौशल विकाश केंद्र के संचालक मु० सादिक ने बताया कि केंद्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आम,अमरूद,जामुन व कई तरह के पेड़ लगाए गए
सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)