जसवंतनगर : अंकुर यादव ने किया शहीद स्तंभ लोकार्पण।

एमएस वर्मा (6397329270)

जसवंतनगर : अंकुर यादव ने किया शहीद स्तंभ लोकार्पण।

■ गुरुवार 20/07/23 को जसवंत नगर बिलैया मठ चौक पर वीर शहीदों के सम्मान में बने शहीद स्तम्भ का जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव और नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने लोकार्पण किया।

        नगर में बिलैया मठ चौक पर बने शहीदों के सम्मान मे शहीद स्तम्भ का जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव (अंकुर भैया) और नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने देश के वीर शहीदो के सम्मान दीप प्रज्वलित कर शहीद स्तम्भ का लोकार्पण किया। और रिटायर सैनिकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। इसी के साथ वृक्षारोपण भी किया।

          जहां विधायक प्रतिनिधि अजेन्द्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, ब्लाक प्रमुख अनुज यादव (मोंटी भैया), विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू भैया), पूर्व चेयरमैन श्रीपत यादव, ॠषिकांत चतुर्वेदी, सुनील यादव, डा॰ धर्मेंद्र कुमार, राजपाल यादव, ऋषभ यादव अशोक यादव क्रांतिकारी रामवीर यादव, बबलू शाक्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सुरेश यादव सेक्टर प्रभारी निलोई ब नगर के सभासदगण, और नगर के कुछ रिटायर सैनिक, पालिका के कर्मचारीगण के साथ नगर के लोग भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही बिना गार्ड ऑफ ऑनर व राष्ट्रगान के बिना ही संपन्न करा दिया गया।  यह आयोजकों की बड़ी भूल रही।

सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)