इटावा/जसवंतनगर :न्याय पाने के लिए पीड़ित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी टंकी पर चढ़ी*

एमएस वर्मा (6397329270)

इटावा/जसवंतनगर :न्याय  पाने के लिए पीड़ित महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगी टंकी पर चढ़ी*

आला अधिकारी के समझाने पर सुरक्षित नीचे उतारा जा सका*

____________

जसवंतनगर इटावा

आज जसवंतनगर कस्बे में टीवी सीरियल की तर्ज पर न्याय के लिए एक महिला शाहजहांपुर निवासी जिनका नाम अनीता देवी पत्नी जय सिंह कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पानी की टंकी पर चढ़ गई सी एच सी के कर्मचारियों ने जसवंतनगर पुलिस को सूचना दी तीन घंटे की बड़ी मस्कत के बाद लाख समझाने से क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के निरंतर प्रयास के बाद 3 घंटे के बाद टंकी से नीचे उतरी, महिला को सुरक्षित उतारने के लिए प्रशासन ने नीचे त्रिपाल का जाल बना लिया था व बार बार उनको अनुरोध किया आप नीचे आ जाये,हम आपको यथोचित न्याय दिलाएंगे महिला को समझाने के लिए जनपद इटावा के एस पी सिटी किपल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, उपजिलाधिकारी कौशल कुमार,थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सौलंकी, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी व आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

बताते चले आपको कि पीड़िता अनिता देवी का रेलवे कंपनी में ठेकेदारी का 80लाख रुपए फसे है जो अब तक नही मिल पाए इसी वजह से पीड़िता ने ऐसा कदम उठाया है। तीन माह पहिले मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन अभी भी उसको न्याय नही मिल पाया है। पीड़ित महिला अनीता यादव का कहना है कि 2019 में दिल्ली हावड़ा रेलवे कॉरिडोर में मिट्टी सप्लाई का काम मेरी फर्म कृष्णा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के द्वारा

एम इन्फोटेक कंपनी से अनुबंध हुआ था लेकिन कंपनी ने अभी तक पेमेंट नहीं किया जब कंपनी के मालिक मुकेश पांडे और मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव से मैंने उनके ऑफिस में पैसा मांगा तो उन्होंने मेरे साथ भद्दी गालियां देकर और जान से मारने की धमकी देकर मुझ को बाहर भगा दिया 16 अप्रैल 2023 को मैंने यहां केस दर्ज कराया है। इतने दिन होने के बावजूद मेरा मुझे पैसा वापस नही मिला बीते सोमवार को कानपुर देहात थाने से फोन आया कि तुम्हारा मुकदमा यहां ट्रांसफर कर दिया गया है मुकद्दमा का यहां से कोई संबंध नहीं जिस कारण मैं अपनी जिंदगी से तंग आकर टंकी पर आत्महत्या के लिए चढ़ गई थी। जिसको क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के अथक प्रयास से व आश्वासनो के साथ उसको नीचे उतारने में सफलता पाई।

सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (639732 9270 )