पहाड़ी /चित्रकू:भाजपा सरकार के "नौ साल बेमिसाल" फिर भी सिधौली लोधन पुरवा गांव का वही हाल
कृष्ण कुमार मिश्रा

चित्रकूट के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
पहाड़ी (चित्रकूट)। पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत भानपुर मजरा सिधौली लोधन गांव में कच्चे रास्ते पक्के न होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के रास्ते कच्चे होने के कारण आसपास घरों से निकलने वाला पानी जमा हो रहा है। ऐसे में लोगों को इन कीचड़ भरे रास्तों से निकलना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है गांव के कच्चे रास्तों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आए दिन इन रास्तों पर लोग गिर रहे है, जिससे चोटिल होने के साथ कपड़े भी गंदे हो जाते है। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होती है। बुजुर्ग व बच्चे इन रास्तों से निकल नहीं पाते। वही वीजेपी के सांसद, विधायक, मंत्री नारे लगा रहे हैं। भाजपा सरकार के "नौ साल बेमिसाल" लेकिन सिधौली लोधन पुरवा में फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों का वही हाल। और ग्रामीणों का कहना है की हम कई बार जिला अधिकारी, विधायक, वीडीओ, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, के पास कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक रास्ता वैसी की वैसी ही है।
गांव के स्कूल जाने वाला रास्ता यही है ऐसे में यहां से गुजरने वाले बच्चों को भरी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है और बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। गांव के अधिकांश रास्ते कच्चे हैं, जिन्हें पक्का नहीं कराया जा रहा है। रास्ते पर कीचड़ जमा होने से यहां गंदगी बढ़ती जा रही है, मच्छर मक्खीयो का प्रकोप भी ऐसे में बढ़ रहा है।
*अस्पताल जाने में होती है दिक्कत*
600 की आबादी वाला लोधन पुरवा गांव के ग्रामीणों राजकुमार राजपूत, प्रेमचंद्र राजपूत, विक्रम,सुनील, आदि लोगो का कहना की रास्ता ना होने के कारण यहां कोई एंबुलेंस की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती। अगर कोई गंभीर रूप से बीमार हो जाता है,तो उसे एक किलो मीटर दूर तक गोद या चारपाई में उठाकर ले जाना मजबूरी बन जाती है। गर्भवती महिलाओं को चारपाई में लेकर जाने का कई बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया प्रभारी: एमएस वर्मा (6397329270)