कुशीनगर:मनाई गई सहस्त्रबाहु महाराज की जयंती
आफताब आलम अंसारी

कुशीनगर।
सोमवार को पडरौना नगर के सहस्त्रबाहु मार्ग कसेरा टोली चौराहे पर स्थित मूर्ति श्री राज राजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज का माल्यार्पण व पूजा कार्यक्रम कर भगवान की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई ।
कार्यक्रम का आयोजन जायसवाल युवा मंच व कसेरा युवा मंच द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें पड़रौना नगर के सम्मानित सहस्त्रबाहु वंशज व अन्य नगरीकगण उपस्थित होकर भगवान की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती पर नमन किया।
जायसवाल समाज व कसेरा समाज व नगर के समस्त सहस्त्रबाहु वंशजों ने समाज की एकता के साथ दूसरे के मुसीबत में खड़े रहने व सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी में नई पीढ़ी संस्कार और अनुशासन के साथ आगे बढ़े। इन्हीं सब मुद्दों के साथ सभी ने भगवान की जयंती पर समाज की मजबूती हेतु संकल्प लिया इस कार्यक्रम में उपस्थित सदर विधायक मनीष जायसवाल,चेयरमैन प्रतिनिधि बंटी जायसवाल, राजेश जायसवाल,राष्ट्रीय सचिव चंदन जायसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री अर्जुन जायसवाल,लाल बहादुर साहा,मनोज साहा, भोला साहा,अंशुल जायसवाल, प्रीतम साहा,पवन साहा, संजय साहा, चन्दन जायसवाल, प्रमोद जायसवाल,पप्पु जायसवाल,रितेश जायसवाल,बृजेश जायसवाल,विशाल जायसवाल,केशव जायसवाल,यश जायसवाल,ग्राम प्रधान सुनील दीक्षित, आदि लोग मौजूद रहे तथा जयसवाल समाज व कसेरा समाज के सम्भ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।