कुशीनगर:गुटखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

आफताब आलम अंसारी

कुशीनगर:गुटखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश

गुटखा बनाने वाले 10 लाख के अवैध उपकरण भी बरामद 

कुशीनगर।

जनपद के थाना रामकोला पुलिस टीम ने अवैध गुटखा फैक्ट्री का पर्दाफाश,215 पैकेट जर्दा केपी डबल ब्लैक,182 अदद कमला पसन्द खाली पैकेट रेपर,16 किग्रा एक बोरी मे तैयारशुदा गुटखा, 9 किग्रा सुपारी कटी तथा गुटखा बनाने का अवैध उपकरण जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए) के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

रविवार को चन्दरपुर लक्षिया के पास से थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 215 पैकेट जर्दा केपी डबल ब्लैक,182 अदद कमला पसन्द खाली पैकेट रेपर,16 किग्रा एक बोरी मे तैयार शुदा गुटखा,9 किग्रा सुपारी कटी तथा गुटखा बनाने का अवैध उपकरण (कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये) की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 460/23 धारा 419/420/467/468/471/ 473/486 भादवि व 63 कॉपी राईट एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों में

सुरेश कुशवाहा पुत्र बसन्त कुशवाहा ग्राम चन्दरपुर बरवा छावनी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,रामनगीना कुशवाहा पुत्र रामजीत कुशवाहा ग्राम कुसुम्हा टोला भगवानापुर थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,भानू प्रताप कुशवाहा पुत्र रामचन्दर कुशवाहा सा. चन्दरपुर लक्षिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर शामिल हैं।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र.नि.राजू सिंह, उ.नि.कन्हैया लाल यादव, उ.नि.मृत्युंजय सिंह,

हे.का.राजनाथ सिंह, हे.का.लक्ष्मन सिंह,का.वृजेश सिंह,का.शिवा सिंह,का.शुभेन्द्र उपध्याय,का.शिवबदन यादव,का.हिमांशु सिंह,का.जय हिन्द यादव,का.जितेन्द्र कुमार, म.का.मोनिका सिंह थाना रामकोला जपनद कुशीनगर शामिल रहे।