कुशीनगर:528 लीटर अवैध बीयर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आफताब आलम अंसारी

कुशीनगर:528 लीटर अवैध बीयर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुशीनगर।

थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा एक पिकप वाहन से आलू के बोरी के साथ छिपा कर ले जाई जा रही 44 पेटी बीयर शराब जिसकी वाहन सहित कुल कीमत लगभग 9 लाख 55 हजार रुपए बताई जा रही है के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

शनिवार को कोतवाली पडरौना पुलिस की टीम द्वारा बहद ग्राम चौकी बांसी से बिहार बार्डर के बैरियर की तरफ पिकअप वाहन से आलू के बोरी के साथ छिपा कर ले जाई जा रही कुल 44 पेटी में 1056 केन बीयर शराब प्रत्येक 500 एमएल कुल 528 लीटर (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 9 लाख 55 हजार रुपए ) के साथ अभियुक्त राजू सिंह पुत्र बच्चा सिंह सा.बिन कटवा थाना सुगौली जनपद प.चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाना पर मु.अ.सं.1108/ 2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र.नि. सुशील कुमार शुक्ला, उ.नि. गौरव कुमार वर्मा, हे.का.सुनील कुमार सिंह, हे.का.देवेन्द्र यादव व उपेन्द्र सिंह,का.ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।