कुशीनगर:चार लाख कीमत की अवैध विस्फोटक साथ दो पटाखा बनाने वाले गिरफ्तार

आफताब आलम अंसारी

कुशीनगर:चार लाख कीमत की अवैध विस्फोटक साथ दो पटाखा बनाने वाले गिरफ्तार

कुशीनगर।

थाना कसया पुलिस द्वारा अवैध रुप से विस्फोटक सामाग्री/पटाखा बनाने वाले दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री व पटाखा (कीमत लगभग 04 लाख रुपये) के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को थाना कसया पुलिस ने कुल 7 बोरी व 2 गत्ता हस्तनिर्मित पूर्ण रूप से तैयार पटाखा व 04 बोरी अर्धनिर्मति पटाखा,व 123 अदद मटका बम व एक बोरी अर्धनिर्मति मटका बम व कुल 2.380 कि.ग्रा.बारूद व दो नफर अभियुक्तगण साजिद अली पुत्र जलालुद्दीन साकिन अहिरौली राजा थाना कसया जनपद कुशीनगर, रहीश आलम पुत्र लकमुद्दीन साकिन अहिरौली राजा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 945/2023 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधि0 1884 व 286 भादवि पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र.नि.गिरिजेश उपाध्याय,उ.नि.प्रविन्द कुमार राय,उ.नि.विवेक कुमार पाण्डेय,उ.नि. विपिन सिंह,हे.का.साहिल यादव,का. रवि प्रकाश सिंह,का.राहुल प्रजापति, का.संजय गुप्ता,का. सुनील राजभर,का. रामाकान्त चौहान,का. आलोक कुमार यादव, म.का.कामिनी व ममता थाना कसया जनपद कुशीनगर शामिल रहे।