आलोट:नगर एवं आसपास गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गायों की पूजा करके मिष्ठान खिलाई

डॉ सुनील चोपड़ा

आलोट:नगर एवं आसपास  गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गायों  की पूजा करके मिष्ठान खिलाई

नगर एवं आसपास गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गायों की पूजा करके मिष्ठान खिलाई , वहीं नगर के गोवर्धन गौशाला आलोट में एक कार्यक्रम आयोजित अध्यक्ष हरिशंकर जोशी का समिति के सदस्यों द्वारा सम्मान भी किया गया है l गौशाला मैनेजर , कर्मचारी एवं गो सेवकों को पारितोषिक देकर सम्मान भी किया है lनवकार महिला सदस्यों ने भी गायों की पूजा कर उन्हें मिष्ठान खिलाई l